बलिया पत्रकारों की रिहाई को लेकर पत्रकार संघ ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध।
एंकर - ख़बर यूपी के बलिया से हैं। जहाँ बलिया में पेपर लीक मामले में तीन पत्रकरो की गिरफ्तारी के विरोध में पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट परिषर को घूमते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
ballianews पत्रकारों कामामला बलिया जिलाप्रशासन के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है पत्रकार आंदोलब छोडनेको तैयार नहीं हैं तो जिला प्रशासन भी कार्यवाई को आगे बढ़कर आंदोलन को धार देने का काम क्र रहा है जी है हम बार क्र रहे है बलिया पेपर ली मामले का जिसको लेकर पत्रकार और जिला प्रशासन आमने सामने के बलिया से हैं। जहाँ बलिया में पेपर लीक मामले में तीन पत्रकरो की गिरफ्तारी के विरोध में पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय परगुरुवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट परिषर को घूमते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया । वही पत्रक लेने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को देखते ही पत्रकारों ने गो बैक , गो बैक का नारा लगाया दिया । पत्रकारों के नारा लगाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट बिलबिला गए। और होमगार्डो से पुछने लगे कौन गया था बुलाने। दरअसल नगर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर ही पत्रकार अजित कुमार ओझा को गिरफ्तार किया गया था । वही पत्रकारों की मांग पर पत्रक लेने पहुंचे एडीएम राजेश कुमार सिंह को पत्रक दिया गया । पत्रकारों की मांग हैं कि निर्दोष पत्रकारों की रिहाई की जाय और उच्चस्तरीय जांच की जाय।अब तो प्रदेश भर के पत्रकार इस आंदोलन को बड़ा बनाने में जुट गए है |
What's Your Reaction?






